-
Advertisement
रेलिंग पर पेंट करते नजर आए मेयर सुरेंद्र चौहान, बोले- आसपास सफाई बेहद जरूरी
शिमला। नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के मेयर सुरेंद्र चौहान (Mayor Surendra Chauhan) छुट्टी वाले दिन रविवार को अपने वार्ड छोटा शिमला के साधना कॉलोनी इलाके में रेलिंग (Railing) में पेंट करते नज़र आए। इस दौरान उन्हें बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं और महिलाओं का साथ भी मिला।
मेयर सुरेंद्र चौहान ने लोगों का आभार जताया
इस बारें में मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि स्थानीय लोगों (Local People) ने उन्हें रेलिंग पेंट करने के काम के लिए कहा। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ उन्होंने भी अपने निजी खाते से छोटा सा योगदान दिया। सभी लोगों के छोटे-छोटे योगदान से पेंट और ब्रश खरीदा गया। रविवार को छुट्टी के दिन सभी लोग मिलकर रेलिंग में पेंट कर रहे हैं।
जल्द ही दशहरे का त्यौहार आने वाला है। इसके बाद दिवाली (Diwali) के दौरान लोग अपने घरों की भी सफाई करेंगे। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आसपास के इलाके में भी सफाई (Cleanliness) रहे। उन्होंने कहा कि इससे साफ-सफाई और सरकारी संपत्ति को अपना समझते हुए सामाजिक काम में सहभागिता भी बढ़ेगी। उन्होंने इस अनूठे काम के लिए स्थानीय लोगों का भी आभार व्यक्त किया है।
कामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं मेयर
आपको बता दें कि मेयर सुरेंद्र चौहान अकसर अपने कामों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इससे पहले भी मेयर सुरेंद्र चौहान आपदा (Disaster) के बाद चल रहे राहत कार्य में रास्ता दुरुस्त करने के लिए मलबा हटाते हुए देखे गए थे। आपदाग्रस्त कनलोग वॉर्ड में उन्होंने दफ्तर की कई जरूरी फाइल साइन कर भी उदाहरण स्थापित किया था।