-
Advertisement
अब 7 दिसंबर को रिलीज नहीं होगा शाहरुख की फिल्म Dunki का ट्रेलर
(ग्लैमर डेस्क) नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठान और जवान के बाद दिसंबर में तीसरी फिल्म डंकी रिलीज होगी। लोगों को इसके ट्रेलर (Trailer) का बेसब्री से इंतजार है। पहले 7 दिसंबर को ट्रेलर रिलीज होने की बात कही गई थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि इसमें देरी हो सकती है। ट्रेलर कब रिलीज होगा, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसंबर (Dunky Release Date) ही है। शाहरुख के प्रशसंकों को 7 दिसंबर को ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार था। अभी यह नहीं पता चल सका है कि ट्रेलर कब रिलीज होगा। माना जा रहा है कि इसमें एक हफ्ते की देर हो सकती है।
75 दिन में पूरी हुई है शूटिंग
फिल्म Dunki का बजट 85 करोड़ रुपये हैं, हालांकि इस में शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी, तापसी पन्नू, विकी कौशल सहित बाकी कास्ट की फीस नहीं शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी फिल्म का प्रॉफिट शेयर (Profit Share) करेंगे। वहीं फिल्म का प्रिंट, पब्लिसिटी आदि मिलाकर कुल बजट करीब 120 करोड़ रुपये होता है। Dunki का शूट करीब 75 दिनों में पूरा हुआ है, जिस में 60 दिन शूट शाहरुख खान का रहा।
यह भी पढ़े:Animal के रिलीज से पहले बॉबी को लेकर बढ़ा सस्पेंस, डायरेक्टर ने कही यह बात
100 करोड़ में बिके राइट्स…
इस रिपोर्ट में Dunki के नॉन थिएट्रिकल राइट्स (Non Theatrical Rights) के बारे में बताया है जो जवान की कीमत में ही बिके हैं। बताया गया है कि Dunki के राइट्स 100 करोड़ रुपये में बिके हैं। बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की जवान रिलीज हुई थी, जिसका बजट करीब 300 करोड़ बताया गया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में 640.25 करोड़ नेट कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड ये कमाई 1160 करोड़ रुपये थे।