-
Advertisement
श्रीबालाजी अस्पताल कांगड़ा में लगा विशाल चिकित्सा शिविर, 306 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
कांगड़ा। श्रीबालाजी अस्पताल कांगड़ा (Shree Balaji Hospital Kangra) के प्रांगण में आज विशाल चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में अस्पताल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा, अस्पताल प्रशासक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस.बी. सूद एवं उनकी टीम ने 306 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में आए मरीजों के मात्र 10 रुपये के रजिस्ट्रेशन शुल्क पर ही विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया तथा चिकित्सकों द्वारा लिखी गयी, सभी आवश्यक टेस्ट पर 10 फीसदी की छूट भी दी गयी। इसके अलावा भर्ती होने पर अस्पताल बिल पर भी 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। डॉक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि हर महीने के आखिरी रविवार को ऐसे चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे और चेकअप के साथ टेस्ट में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: श्री बालाजी अस्पताल में 28 नवंबर को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शिविर के समापन के अवसर पर डॉ राजेश शर्मा, (Dr. Rajesh Sharma) ने डॉ. एस.बी सूद, डॉ. रतन, नेत्र रोग, डॉ. भरत मेडिसिन, डॉ. उत्तम हड्डी रोग, डॉ. एस.सी कौशल जनरल सर्जन, डॉ. शैलेश कुमार तुरकर लैप्रो सर्जन, डॉ. अभिषेक ठाकुर यूरो सर्जन, डॉ. अमनदीप कौर शिशु रोग, डॉ. राजीव गुप्ता नाक, कान गला रोग, डॉ. प्रवीण ठाकुर न्यूरो सर्जन, डॉ. स्वेता एनेस्थेटिस्ट, डॉ. भूपेंदर सिंह नेगी डेंटल सर्जन, डॉ. सुरेश स्त्री रोग के साथ अस्पताल स्टाफ का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय पंडित बालकृष्ण शर्मा जी के सपनों को साकार करने के लिए इसी तरह से समय-समय पर गरीब जनता की सेवा में लगे रहने का सतत प्रयास करते रहेंगे। वहीं, शिविर में आए लोगों का कहना है कि सभी डॉक्टर्स ने बहुत अच्छे से उनका चेकअप किया। लोगों का कहना है कि इतने बड़े अस्पताल में मात्र 10 रुपये में चेकअप करवाना उनके लिए राहत की बात है।