- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल (Himachal Vyapar Mandal) की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक (State Core Committee Meeting) का आयोजन ऊना के बचत भवन में हुआ। व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुछ प्रस्ताव पारित कर सरकार के समक्ष मांगें उठाने का ऐलान किया गया। इस मौके पर कारोबारियों ने एक सुर में लंबित चल रही मांगो को पूरा करवाने को हुंकार भरी। प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान प्रदेश भर के कारोबारियों की समस्याओ पर भी विचार मंथन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि सरकार को कारोबारियों को भी पेंशन देने की योजना बनानी चाहिए, उन्होंने कहा कि जो व्यापारी जितना जीएसटी (GST) अदा करता है, उसे उतनी स्लैब में रख कर पेंशन (Pension) देनी चाहिए।
वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार को व्यापारी कल्याण कोष और व्यापारी कल्याण मंत्रालय के गठन पर भी कदमताल तेज़ करनी चाहिए, ताकि सरकार के विकास कार्यों में भरपूर योगदान देने वाले कारोबारियों (Businessman) का भविष्य भी संवारा जा सके। उन्होंने कहा क़ि बैठक में कुछ प्रस्ताव पारित किए गए हैं। जिनमें कारोबारियों की मांगें (Demand) शामिल की गई है, इन्हें जल्द मांगपत्र के रूप में सरकार के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में प्रदेश भर के कारोबारियों की स्थानीय समस्याओं और मांगों पर भी विचार मंथन किया गया।
- Advertisement -