-
Advertisement
#Rajinikanth का जन्मदिन : #PMModi सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई, घर के बाहर उमड़ा फैंस का हुजूम
मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार रजनीकांत (Megastar Rajinikanth) आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। रजनीकांत ने अपनी स्टाइल और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। दुनियाभर में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। आज इस खास मौके पर रजनीकांत को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई स्टार्स ने रजनीकांत को शुभकामनाएं दी हैं।
Dear @rajinikanth Ji, wishing you a Happy Birthday! May you lead a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2020
वहीं, हर साल की तरह इस साल भी रजनी के फैंस उन पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कोरोना टाइम (Corona time) में भी फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई है। सुबह से ही रजनीकांत के घर के बाहर फैन्स का हुजूम लग गया। ये भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। सभी रजनीकांत की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिख रहे हैं।
Extremely privileged to release superstar @Rajinikanth’s 70th Birthday CDP on behalf of his fans.
Wishing you a great birthday and good health!#HBDSuperstarRajinikanth pic.twitter.com/SYWxRyOFqD— A.R.Rahman (@arrahman) December 11, 2020
तस्वीरों में रजनी का पोस्टर लिए खड़े लोग उनके प्रति अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। कई तो ऐसे भी हैं जिन्होंने उनके फोटो वाली टीशर्ट पहन रखी है। सभी रजनी के बर्थडे (Birthday) पर उत्साहित नजर आ रहे हैं। वायरल फोटोज में कई सारे बच्चे भी अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं।
He has surely been the biggest inspiration for me and many others. Happiest Birthday to Rajini Sir!
Extremely honoured to release our beloved Superstar @rajinikanth Sir's 70th Birthday CDP.#HBDSuperstarRajinikanth pic.twitter.com/KJZ3rAhOri
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) December 11, 2020
हर कोई सिर्फ इसी इंतजार में है कि कब रजनीकांत अपने घर के बाहर आएं और फैंस से मिलें। वैसे जो उम्मीद लगाए ये लोग बैठे हैं, शायद वो पूरी नहीं पाएगी। बताया जा रहा है कि रजनीकांत अपने जन्मिदन के मौके पर घर पर मौजूद नहीं हैं। उनके एक करीबी की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
A legend who defined class and mass together,,, A true superstar who could make the impossible,,possible.
Much happiness to u always @rajinikanth sir,
and best wshs to a new beginning of ur political career.
Happy returns 🥂 . pic.twitter.com/sBI6zvMKk4— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) December 12, 2020