-
Advertisement

बिना बिल के आभूषण ले जाते व्यापारी पकड़ा, 43,470 रुपये जुर्माना भी लगाया
ऊना। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ( Tax and Excise Department) की टीम ने पंडोगा बैरियर पर बिना बिल एवं कागजात के लाखों रुपये के आभूषण( Jewelry) ले जा रहे एक व्यापारी को पकड़ा है। विभाग के अधिकारियों ने व्यापारी से करीब सवा सात लाख के आभूषण बरामद किए है। इनमें सोना के साथ-साथ चांदी भी शामिल थी। जिस पर विभाग ने 43,470 रुपये जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें: भैंस ने सड़क पर कर दिया गोबर तो मालिक को देना पड़ा 10 हजार जुर्माना
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को होशिरयापुर से ऊना ( Hoshiarpur to Una) की ओर आ रही कार को पंडोगा बैरियर ( Pandoga barrier) पर आबकारी विभाग ने जांच के लिए रोका। चैकिंग के दौरान कार चालक तिलक चंद निवासी पालमपुर से 145 ग्राम सोना व 355 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब सवा सात लाख रुपये थी। आभूषण के कोई कागजात न दिखाने पर विभाग ने व्यापारी तिलक राज से 43,470 रुपये जुर्माना वसूला। ईटीसी ऊना शाह देव कटोच ने बताया कि पंडोगा बैरियर पर जांच के दौरान बिना बिल के सोना व चांदी के आभूषण पाए गए हैं, जिससे जुर्माना वसूल किया गया है।