-
Advertisement
प्रदेश भर से एकत्र मिट्टी से भरे 88 कलश दिल्ली रवाना, राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी
शिमला। ‘मेरी माटी मेरा देश’ (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा (Amrit Kalash Yatra) का राज्य स्तरीय समारोह आज शिमला में राजभवन में आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शामिल हुए। राज्यपाल ने प्रदेश भर से एकत्र मिट्टी से भरे 88 कलश को दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना किया। यह मिट्टी दिल्ली में बनने जा रहीं अमृत वाटिका में शामिल की जाएगी। दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश से 658 युवा दिल्ली जा रहे हैं
जनभागीदारी को सुनिश्चित बनाया
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla) ने कहा कि मेरी मिट्टी मेरा देश जैसे अभियान ने देश में जनभागीदारी को सुनिश्चित बनाया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम बलिदानियों को चिन्हित करने के साथ उन्हें याद कर अनंत काल के लिए पहचान देना है । उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका देश को गौरवान्वित करेगी । वाटिका के लिए देश के कोने-कोने से एकत्र मिट्टी पहुंचाई जा रही है जिसमें युवाओं की भागीदारी रही है। जिससे देश एकजुट महसूस कर रहा है वही गुमनाम शहीदों के नाम इस वाटिका को बनाने से हमारी भावी पीढ़ी तक देश के बलिदानियों की कहानियां पहुंचेगी और देशप्रेम की भावना बढ़ेगी ।
658 युवा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली गए
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक इरा प्रभात (Ira Prabhat, State Director of Nehru Yuva Kendra) ने बताया कि प्रदेश भर से नेहरू युवा केंद्र ,राज्य सरकार , डाक विभाग और आईटीबीपी के सहयोग से एकत्र किए गए 88 अमृत कलश आज दिल्ली के लिए रवाना किए गए हैं, उन्होंने बताया कि प्रदेश के गांव से यह मिट्टी एकत्र की गई है जो दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बन रही अमृत वाटिका में सम्मिलित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वीर शहीदों के नाम यह मिट्टी एकत्र की गई है और प्रदेश से 658 युवा इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं ।