-
Advertisement
हिमाचल: बिना दूसरी डोज लगाए लोगों को आ रहे वैक्सीनशन के मैसेज, जाने क्या बोले स्वास्थ्य सचिव
शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने 30 नवंबर तक 100 फीसदी कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। इसी बीच कुछ लोगों को बिना दूसरी डोज लगाए ही वैक्सीनशन होने के मैसेज (Vaccination Message) भी आ गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान शक के दायरे में आ गया है। हालांकि स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Health Secretary Amitabh Awasthi) ने मामले को लेकर सॉफ्टवेयर की गलती का हवाला देते हुए जांच की बात कही है। वहीं, अमिताभ अवस्थी ने कहा कि सोलन, लाहुल स्पीति और किन्नौर जिला में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो गया है। जबकि 30 नवंबर तक सभी जिलों में 100 प्रतिशत वैक्सीनशन हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में तीन की गई जान, 110 लोग कोरोना संक्रमित; जाने डिटेल
बता दें कि समूचे प्रदेश को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के प्रयासों से वैक्सीन की पहली डोज़ में हिमाचल ने देश में पहला स्थान हासिल किया। हिमाचल में ही सबसे कम वैक्सीन की वेस्टेज भी रही। अब वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने का अभियान चल रहा है। दूसरी डोज़ लगाने में भी हिमाचल देश में अव्वल रहे इसके लिए प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित 3 दिंसबर तक 18 आयु वर्ग से उपर लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: स्कूली स्तर पर वैक्सीनेशन की दूसरी डोज में इस जिला ने पूरा किया शत प्रतिशत टारगेट
हमीरपुर में वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने को फील्ड में उतारी 100 टीमें
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में स्वास्थ्य विभाग ने शत प्रतिशत कोविड वैक्सीन का टारगेट पूरा करने को अभियान चला दिया है। इसके लिए विभाग ने 100 टीमें फील्ड में उतार दी हैं। स्वास्थ्य विभाग की यह टीमें गांव गांव जाकर टीकाकरण कर रही हैं। लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभिन्न संस्थाएं भी स्वास्थ्य विभाग की मदद कर रही है। हमीरपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री ने बताया कि जिला हमीरपुर में 30 नंबवर तक टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् आर के अग्निहोत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की बैठक में 3 दिसंबर तक टीकाकरण शतप्रतिशत करने का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का टारगेट दिया गया है, लेकिन हमीरपुर जिला में 30 नवंबर तक लक्ष्य हासिल करने के लिए रूटीन वैक्सीनेशन के अलावा अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर भी दस्तक देंगी। उन्होने बताया कि जिला में वर्तमान में 70 से ज्यादा टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में लगभग 100 मोबाइल टीमें फील्ड में उतारी जा रही हैंए ताकि शत-प्रतिशत लोगों की वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group