-
Advertisement
हिमाचल अलर्ट: 20 और 21 सितंबर को होगी भारी बारिश, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह
शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 सितंबर को सूबे के 10 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कई भागों में भारी बारिश हो सकती है। जिसके देखते हुए विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल अलर्ट: 19 और 20 सितंबर को खराब रहेगा मौसम, नदी-नालों से दूर रहे लोग
24 सितंबर तक जारी रह सकता है बारिश का दौर
वहीं, 24 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य से 14 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों को छोड़कर राज्य के नौ जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई हैं।
कुल्लू में सबसे अधिक हुई बारिश
13 जून से 17 सितंबर तक कुल्लू में सबसे अधिक सामान्य से 39 फीसदी, मंडी में 7 और शिमला में एक फीसदी अधिक बारिश हुई है। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे कम 68, बिलासपुर जिले में 14, चंबा में 43, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 9, किन्नौर में 6, सिरमौर में 24, सोलन में 19 और ऊना जिला में सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। हिमाचल में इस अवधि के दौरान कुल 621 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि 724 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।
लैंडस्लाइड की चपेट में आया मकान
वहीं, कुल्लू के शारनी-पीणी सड़क पर रोपासेरी में शनिवार सुबह अचानक पहाड़ी से भूस्खलन के चलते चट्टान गिरने से एक घर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। चट्टान की चपेट में आने से परिवार के लोग भी बाल-बाल बच गए। हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ। जब पहाड़ी की तरफ से अचानक चट्टान खिसकर सड़क की ओर लुढ़क गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…