-
Advertisement
हिमाचल में मौसम का अलग अंदाज: कही धूप-तो कहीं बारिश, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम
शिमला। हिमाचल में अगले दो दिन मौसम (Weather) खराब रहेगा। शनिवार और रविवार को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी (Rain & Snowfall) का पूर्वानुमान है। जबकि सात जून से पूरे प्रदेश में धूप खिलने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को हिमाचल (Himachal) में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिला। प्रदेश भर में कहीं धूप खिली रही तो कहीं हल्के बादल छाए रहे। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश भी दर्ज की गई है। राजधानी शिमला (Shimla)में हलकी बूंदबादी हुई है। जबकि ऊना में झमाझम बारिश हुई है। कुल्लू के कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। शुक्रवार दोपहर बाद रोहतांग, मकरवे, शिकरवे, सेवन सीस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, शेतीघार, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, ब्यास कुंड, मांगण कोट, दशौहर झील, भृगु झील, हामटा पास, शिरघन तुंग में ताजा हिमपात (Snowfall) हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बारिश-ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, कहीं दबे वाहन; तो कहीं एनएच हुए बंद
शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई। कांगड़ा में अधिकतम तापमान 33.5, भुंतर 32.2, नाहन 30.9, बिलासपुर 30.5, चंबा 30.7, सुंदरनगर 30.1, हमीरपुर 29.0, धर्मशाला 28.6, सोलन 27.2, ऊना 27.4, शिमला 22.8, कल्पा 22.0, डलहौजी 18.9 और केलांग में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
छह से 10 जून तक मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है। मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल स्पीति में सात जून से मौसम साफ रहने की संभावना है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel