-
Advertisement
कल से मानसून पकड़ेगा रफ्तार, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
शिमला। प्रदेश में मानसून ने भले ही 29 जून को दस्तक दे दी थी परन्तु शुरुआती दौर में यह धीमा पड़ गया था। मंगलवार से एक बार फिर मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है ।मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो सिरमौर, किनौर और लाहुल स्पीति जिला को छोड़कर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 5व 6 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट और 7 व 8 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- मंत्री जी ने भी रखी शर्त पहले हड़ताल खत्म करें जिप कैडर कर्मी, फिर कल करेंगे बात
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि 5 जुलाई से एक बार फिर मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा । इसके चलते विभाग द्वारा 8 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि गत 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारिश मंडी जिला में दर्ज की गई है।आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। चंबा, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर, ऊना ,बिलासपुर वव कांगड़ा जिलों के कुछ एक क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है जिसे लेकर चार दिनों का अलर्ट जारी किया गया है। कल से एक बार फिर वर्षा का दौर जारी होगा और यह क्रम 9 जुलाई तक जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि सिरमौर ,लाहुल स्पीति और किनौर में सामान्य से 20 फीसदी से कम वर्षा हुई जबकि अन्य जिलों में बारिश का क्रम सामान्य है। वहीं अभी तक हमीरपुर में सामान्य से 44 फीसदी अधिक वर्षा हुई है। शिमला में भी सामान्य से 5 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। आने वाले पांच दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में धुंध छाई रहने की संभावना है जिससे विजिबिलिटी भी कम रहेगी।