-
Advertisement
स्कूलों में 31 मार्च तक नहीं बनेगा मिड डे मील, छात्रों को मिलेगा राशन और खाना पकाने के पैसे
शिमला। यहां सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में स्कूलों को लेकर बड़े निर्णय लिए हैं। कैबिनेट ने 15 फरवरी के बाद 6वीं और 7वीं की नियमित कक्षाएं (Classes) शुरू करने का निर्णय लिया है। यानी 15 फरवरी के बाद 5वीं से 12वीं तक कक्षाएं नियमित रूप से चलेंगी। वहीं, छात्रों को बैठने आदि की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर प्रिंसिपल या हेडमास्टर करेंगे। अगर कहीं शिफ्ट की जरूरत हुई तो शिफ्ट में छात्रों को बुलाया जाएगा या कोई और विकल्प की जरूरत हो तो स्कूल प्रिंसिपल और हेडमास्टर अपने स्तर पर निर्णय लेंगे। बता दें कि अभी 5वीं, 8 से 12वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं। वहीं, पहली से चौथी कक्षा तक के बच्चों की घर में ऑनलाइन पढ़ाई (Online study) जारी रहेगी। वहीं, हिमाचल में 31 मार्च तक स्कूलों में मिड डे मील नहीं परोसा जाएगा। इसको लेकर भी कैबिनेट (Cabinet) ने निर्णय लिया है। इस अवधि के दौरान छात्रों को बिना पक्का राशन (सूखा राशन) दिया जाएगा। वहीं खाना पकाने की लागत छात्रों या अभिभावकों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2021-22 पहली अप्रैल, 2021 से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: Big breaking: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की तिथि तय, कैबिनेट में मिली मंजूरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group