-
Advertisement

जनमंच में मंत्री ने दिखाए तल्ख तेवर, बोले-करसोग में ठेकेदारों की बुकिंग प्रथा नहीं चलेगी
करसोग। हिमाचल में करीब 6 माह बाद जयराम सरकार का जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) एक बार फिर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज मंडी जिला के करसोग में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur) ने की। जनमंच में मंत्री महोदय ठेकेदारों (Contractors) की सुस्त कार्यप्रणाली पर काफी नाराज दिखे। जिस पर उन्होंने संबंधित विभागों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि करसोग में ठेकेदारों की बुकिंग की प्रथा चल रही है, जिसमें ठेकेदार विकास कार्यों के कई टेंडर (Tender) तो लेते हैं पर इन कार्यों को तय समय में पूरा नहीं करते, जबकि जयराम सरकार विकास कार्यों के लिए खुलकर पैसा दे रही है। ऐसे में महेंद्र सिंह ठाकुर ने जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी (PWD) को कड़े निर्देश दिए कि ठेकेदारों की बुकिंग प्रथा को बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक पिछला कार्य पूरा ना हो ठेकेदारों को दूसरा काम ना दिया जाए। उन्होंने जल शक्ति विभाग और लोकनिर्माण विभाग को आदेश दिए कि जो ठेकेदार काम को लटका रहे हैंए ऐसे लोगों की सूची तैयार कर सरकार को भेजी जाए, ताकि लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि विकासकार्यों के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। इसलिए विकासकार्यों में किसी भी तरह की सुस्ती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जनमंच में दुखड़ा सुनाते महिला के छलके आंसू, बोली- 15 साल से बारिश के पानी से कर रही हूं गुजारा
महेंद्र सिंह ने सीएम जयराम का काफिला रोकने पर मांगी रिपोर्ट
जनमंच कार्यक्रम में माहूंनाग पंचायत के प्रधान अमी चंद ने 28 व 29 जुलाई को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के काफिले को जानबूझ कर रोकने को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को माहूंनाग प्रवास के दौरान एक ठेकेदार ने जानबूझ कर अपनी पेवर मशीन को लेकर सीएम जयराम के काफिले को आधा घंटा रोके रखा। जिस पर जल शक्ति मंत्री ने पीडब्ल्यूडी को उक्त ठेकेदार के चल रहे कार्यों का रिकार्ड तैयार कर इस बारे में रिपोर्ट एसपीए डीसी मंडी व सरकार को भेजने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार की लापरवाही जानबूझ कर सामने आती है तो उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान जनमंच कार्यक्रम में 13 ग्राम पंचायतों से 146 शिकायतें सामने आईं। जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं 181 मांगें भी जनमंच के माध्यम से सरकार तक पहुंची हैं जिनपर सरकार विचार करके आगामी निर्णय लेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group