-
Advertisement
मंत्री वीरेंद्र कंवर बोले- विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देगी हिमाचल सरकार, शी हाट को मिल रहा बेहतर रिस्पांस
शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Government) पर्यटन (Tourism) के साथ-साथ अब उद्योगों (Industry) पर भी फोकस कर रही है। सरकार हिमाचल एफएमसीजी सेक्टर की तरफ निवेश बढ़ाने की ओर अग्रसर हुई है। जयराम सरकार में कृषि मंत्री ने कहा कि वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सिरमौर में तैयार की गई शी हाट को बेहतर रिस्पांस मिला है। जिसके तर्ज पर सरकार अब सूबे भर में शी हाट स्थापित करने जा रही है।
शिमला कांगड़ा हाईवे पर फार्मर हाट
हिमाचल सरकार शिमला और कांगड़ा हाईवे पर फार्मर हाट बनाने जा रही है। जिसमे फार्मर टूरिज्म (Farmer Tourism) को राज्य में विकसति किया जाए। इस मामले पर कृषि मंत्री ने कहा कि देश दुनिया के लोग ग्रामीण परिवेश को देखना समझना चाहते हैं, इस परिवेश में रहना चाहते है। कृषि मंत्री ने कहा कि विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ने का प्लान तैयार किया गया है।
सीएम स्वावलंबन योजना का युवाओं को मिला लाभ
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की कई योजनाएं सफल हुए हैं। सीएम स्वावलंबन योजना का युवाओं को लाभ मिला है। अब इससे आगे बढ़कर कुछ नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं।कृषि बागवानी क्षेत्र को लाभकारी बनाने के लिए कृषकों और छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना के मुताबिक पहले राष्ट्रीय राज मार्ग पर फार्मर हाट बनाने जाएंगे, जिसमें स्थानीय उपज खासकर ऑर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा।
हिमाचल में होगी दालचीनी की खेती
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जानकारी दी कि हिमाचल में हींग के बाद अब दालचीनी की खेती को पायलट परियोजना के तहत शुरू किया जाएगा। इस परियोजना को कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना में शुरू किया जाएगा। जबकि मंडी में जल्द ही मशरूम केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group