-
Advertisement
रामपुर में बाजार गई नाबालिग लड़की लापता, शिलाई में गायब युवक का नहीं लगा कोई सुराग
रामपुर बुशहर/शिलाई। हिमाचल के रामपुर में एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) लापता हो गई है। परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत (Complaint) पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस थाना को बीती शाम सूचना मिली कि मुख्यालय के साथ लगते गांव की एक नाबालिग लड़की लापता (Missing) हो गई है। यह शिकायत लड़की के परिजनों ने दी थी। परिजनों के अनुसार उनकी लड़की सोमवार सुबह स्कूल गई थी। उसके बाद घर आ चुकी थी। शाम को लड़की परिजनों को बाजार से किताबें लाने की बात कहकर घर से निकली और देर शाम तक वापस नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार लड़की के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है, जिसके माध्यम से उसका पता लगाया जा सके। इसके साथ उन्होंने बताया कि रामपुर बाजार (RamPur Market) व आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश जारी है। लड़की की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन भी किया गया है। एक टीम ज्यूरी की तरफ और एक नारकंडा की तरफ भेजी गई हैं, ताकि लड़की का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की राजधानी में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, 16 साल का है आरोपी
बालीकोटी पंचायत के बाली गांव का युवक 15 दिन से लापता
शिलाई। ग्राम पंचायत बालीकोटी के गांव बाली का एक युवक पिछले दो सप्ताह से लापता है। अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाने के कारण परिजनों ने पुलिस थाना शिलाई में युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार युवक घर से किसी कार्य से शिलाई (Shillai) आया था। जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसे हर जगह ढूंढने के प्रयास किए गए, लेकिन सुराग ना लगने के कारण परिजनों ने पुलिस थाना शिलाई में गुमशुदगी रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज करवाई है। बालीकोटी निवासी बाबूराम ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई गोविंद (28) वर्ष दो फरवरी से लापता है। गोविंद गांव में खेती.बाड़ी का कार्य करता है। अपने कामकाज के सिलसिले में वह अकसर घर से बाहर जाता रहता थाए लेकिन इस बार गोविंद घर वापस नहीं लौटा है। लापता की हर जगह तलाश की गई। रिश्तेदारों के साथ साथ परिचितों से भी लापता को ढूंढने के प्रयास किए गएए मगर उसका कहीं सुराग नहीं लगा। उधरए डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिलाई पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। लापता की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: 12वीं के छात्र ने लगाया फंदा, मछली पकड़ने गया बुजुर्ग नदी में गिरा, दोनों की गई जान…