-
Advertisement
हिमाचल: चंबा में पुल पर मोबाइल-जूते रख रावी नदी में कूद गई नाबालिग, शव बरामद
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक नाबालिगा (Minor) ने रावी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। लड़की का शव करीब 16 घंटे बाद परेल पुल से एक किलोमीटर दूर उदयपुर में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। नाबालिगा ने बीते रोज शनिवार रात को करीब 8 बजे नदी में छलांग लगाई थी। जिसका शव आज यानी रविवार दोपहर 12 बजे के करीब नदी से बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े:कांगड़ा में Murder!पड़ोसी परिवार ने युवक को उतारा मौत के घाट
पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बीते देर रात करीब 8 बजे नाबालिग लड़की फोन पर बात करते हुए निर्माणाधीन पुल पर पहुंची। पुल के बीचों बीच पहुंचकर लड़की ने अपना फोन नीचे रख दिया। इसके बाद लड़की ने जूते खोले और रावी नदी (Ravi river) में छलांग लगा दी। नदी में पानी अधिक होने और अंधेरे के चलते लड़की पानी में गिरते ही गायब हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और रात करीब 12 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन नाबालिग लड़की का कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़े:किन्नौर में हादसाः खाई में गिरी कार, दो की गई जान- दो अस्पताल में
अब लड़की के मोबाइल लॉक (Mobile) को खुलवाया जाएगा, और यह पता किया जाएगा कि अंतिम समय में लड़की किस से बात कर रही थी और ऐसा क्या हुआ कि उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया। वहीं मौके पर पहुंची सुल्तानपुर पुलिस चौकी की टीम पुल पर रखा नाबालिग का मोबाइल और अन्य सामान कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जांच करने पर नदी में छलांग लगाने वाली लड़की की पहचान 17 वर्षीय पांगी निवासी के तौर पर हुई। लड़की सर्दियों की छुट्टी में अपनी बुआ के घर चंबा आई हुई थी।