-
Advertisement
साइबर ठगी का शिकार हुआ उद्योग कर्मी, शातिरों ने लगाया 6 लाख का चूना
रविंद्र/बद्दी। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से एक साइबर ठगी (Cyber Fraud) का मामला सामने आया है। यहां शातिरों ने KYC (Know Your Customer) के नाम पर एक उद्योग कर्मी को 6 लाख का चूना लगाया है। जालसाजों ने व्यक्ति को KYC अपडेट कराने का झांसा दिया था। व्यक्ति को जब ठगी होने का पता चला तो उसने सोलन साइबर अपराध सेल में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
ऐक्सीस बैंक के नाम से आया था फोन
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना बद्दी (Baddi) में स्थानीय दवा उद्योग में कार्यरत आशीष मित्रा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसे ऐक्सीस बैंक के नाम से एक फोन आया और फोन करने वाले ने उससे पैन कार्ड की KYC अपडेट करवाने को कहा। इस दौरान कॉलर ने KYC के लिए जन्मतिथि पूछी। उसके बाद व्यक्ति को एक OPT आया, जालसाज को OTP शेयर करते ही आशीष के अकाउंट से पहले 8500 रुपए और उसके बाद 6 लाख निकल गए। आशीष जब ते कुछ समझ पाता तब तक उसका खाता खाली हो चुका था। मामले की पुष्टि करते हुए DSP बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा-420 के तहत जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।