-
Advertisement
हिमाचल: सिरमौर के रोनहाट में शातिरों ने पहले चुराई बाइक, फिर लगा दी आग
रोनहाट (सिरमौर)। हिमाचल के सिरमौर जिला (Sirmaur District) में अज्ञात शातिरों ने पहले एक बाइक को चोरी (Bike Theft) किया, फिर उसे आग के हवाले कर दिया। बाइक आग लगने से पूरी तरह से जल गई। मामला पुलिस थाना शिलाई के तहत पनोग बाजार से सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां शातिरों ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को पहले चोरी (Theft) की और कुछ ही दूरी पर ले जाकर उसे आग (Fire) के हवाले कर दिया। मामले की शिकायत बाइक के मालिक ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर खंगाली सीसीटीवी फुटेज
पुलिस को सौंपी शिकायत (Complaint) में सिधोटी गांव के धर्म सिंह शर्मा पुत्र प्रीतम सिंह ने बताया कि उसने अपनी बाइक शनिवार शाम को पनोग बाजार में एसबीआई बैंक के सामने खड़ी की थी। रविवार सुबह उसे स्थानीय व्यक्ति ने इस घटना बारे जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद उसने मौक पर जाकर देखा तो उसकी बाइक पनोग से थोड़ी दूरी पर रोनहाट सड़क में खड़ी हैए जो आग से पूरी तरह जल चुकी थी। इसके बाद पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पनोग बाजार में एसबीआई बैंक (SBI Bank) में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे खंगाले और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस थाना शिलाई के एसएचओ प्रीतम सिंह लालटा ने बताया कि मामले में संलिप्त शरारती तत्वों की पहचान करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।