-
Advertisement
हिमाचल: लापता व्यक्ति की नाले में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में 4 मई से लापता व्यक्ति का शव नाले से बरामद हुआ है। यह शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका है। वहीं मृतक के भाई और ससुर ने इसे हत्या (Murder) करार दिया है। उनका कहना है कि जहां पर शव (Dead Body) मिला है वहां पर वह पहले ही उसकी तलाश कर चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार नाले से दुर्गंध आने पर शव के होने का खुलासा हुआ। यह शव जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव के लुद्दर नाले में मिला है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगाजी जांच शुरू कर दी है। शव की अच्छी तरह से जांच करने पर यह भजलाह के अशोक कुमार का पाया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: डेरा बाबा बड़भाग सिंह में महिला की संदिग्ध मौत, पंजाब से आई थी श्रद्धालु
बता दें कि लुदर महादेव के गांव भजलाह से 4 मई से अशोक कुमार उर्फ बॉबी आयु 38 वर्ष घर से लापता (Missing) हो गया था। परिजनों ने उसे हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कही भी कोई सुराग नहीं लगा। अशोक कुमार डेयरी का काम करता था। नजदीक के गांवों में ही दूध की सप्लाई करता था। इसी बीच नाले से दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर देखा तो अशोक का क्षत विक्षत शव वहां मिला। अशोक की मौत पर संशय बना हुआ है। अशोक की मौत गिरने से हुई है या इसकी हत्या की गई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पार्वती नदी में बहे दो पर्यटक, लापता युवक-युवती की तलाश में जुटी पुलिस
परिजनों ने मांगी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
मृतक अशोक के भाई मनोज ठाकुर और ससुर धनी राम का कहना है कि अशोक कुमार की हत्या (Murder) हुई है। उनका कहना है कि जिस स्थान पर अशोक का शव मिला है वहां पर वह पहले की अशोक की तलाश कर चुके थे। उस समय वहां पर हमे अशोक नहीं मिला है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस बारे में एसएचओ भोरंज एसएस धीमान का कहना है कि घर से लापता व्यक्ति का शव लुद्दर नाले में मिला है। मृतक व्यक्ति के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page