-
Advertisement
BoxOffice: हॉलीवुड की मिशन इम्पॉसिबल 7 ने इन दो बॉलीवुड फिल्मों को किया फेल
नई दिल्ली। हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7) ने बॉलीवुड फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) और कैरी ऑन जट्टा (Carry On Jatta) को फेल कर दिया है। महज दो दिन में मिशन इम्पॉसिबल 7 की कमाई 25 करोड़ पार करने के करीब पहुंच गई है।
मिशन इम्पॉसिबल 7 की बात करें तो फिल्म को रिलीज हुए केवल दो दिन हुए हैं, जिसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन 21.30 करोड़ पहुंच गया है। दरअसल, पहले दिन 12.3 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 9 करोड़ की कमाई की है। हालांकि यह पहले दिन के मुकाबले कम है। लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने के आसार हैं। सत्यप्रेम की कथा की बात करें तो 15वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.30 करोड़ की कमाई की है, जो कि लगभग 14वें दिन के कलेक्शन के बिल्कुल सेम है। वहीं फिल्म की कुल कमाई 15 दिनों में 72.76 हो गई है। जबकि 100 करोड़ की कमाई दुनियाभर में पहले ही कर चुकी है।
यह भी पढ़े:लगातार फ्लॉप हो रहे अक्षय कुमार ने OMG-2 के लिए चार्ज किए 35 करोड़ रुपए
गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्टारर पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 की बात करें तो 15वें दिन फिल्म ने 0.70 करोड़ की कमाई की है। जबकि 14वें दिन यह 0.75 थी। वहीं 15 दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 39.05 करोड़ की कमाई कर ली है।