-
Advertisement
हिमाचलः खाई में गिरी कार, हादसे में विधायक विनय की बुआ के बेटे की मौत
नाहन। जिला सिरमौर के संगड़ाह के समीप कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दलीप सिंह पुत्र जालम सिंह निवासी लाना मशूर के तौर पर की गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को कार रेडली की ओर जा रही थी कि चालक ने अचानक वाहन से संतुलन खो दिया और कार 200 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में घायल युवक को तुरंत संगड़ाह अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कैंसर से जूझ रही मां की मौत की खबर सुनकर युवती ने निगला जहर, मौत
जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज नाहन रेफर कर दिया। इसके बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन कालाअंब के समीप उसकी रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पूर्व विधायक दिवंगत डॉ प्रेम का भांजा और उनके विधायक बेटे विनय कुमार की बुआ का बेटा था। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की पुष्टि डीएसपी शक्ति सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे के जांच कर रही है।