-
Advertisement
मुकेश के बाद अब इन विधायक ने भी झंडी लगाने से किया इंकार-जानिए
शिमला। कोरोना (Corona) संकट के बीच विधायकों की गाड़ियों पर झंडा लगाने के सरकार के निर्णय ने नया विवाद शुरू कर दिया है। कांग्रेस (Congress) के विधायक व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) के बाद अब ठियोग के सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा (MLA Rakesh Singha) ने दो टूक गाड़ी में झंडी लगाने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर विवाद खड़ा करना नहीं चाहते हैं, लेकिन सरका ने यह निर्णय लेने के लिए समय गलत चुना है। साफतौर पर कह दूं तो मैं झंडी नहीं लगाने वाला हूं। वह जनता से अलग नहीं हैं। एमएलए पीएसओ रखते हैं, गाड़ियों पर एमएलए (MLA) लिखवाते हैं, हालांकि यह उनका अधिकार है, लेकिन उन्होंने ना पीएसओ (PSO) रखा है और ना रखेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड (Covid) के समय में वह इस मुद्दे को विवादित नहीं बनाना चाहते हैं। क्योंकि इस वक्त हमारी प्राथमिकता कोविड से लड़ना है। अगर यह मुद्दा गहरा गया तो कोविड की लड़ाई पीछे हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुकेश नहीं लगाएंगे गाड़ी पर झंडी, बोले- ऐसा निर्णय लेने का नहीं था यह टाइम
उन्होंने कहा कि एक तरफ कर्मचारियों के लिए पेंशन तक का प्रावधान नहीं और दूसरी तरफ इस तरह के फैसले समझ से परे हैं। राकेश सिंघा ने वैक्सीनेशन (Vaccination) पर भी सरकार को घेरा। बता दें कि पिछले कल सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में विधायकों की गाड़ियों पर झंडी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। यह प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष को भेजा गया है। विधानसभा में मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) में संशोधन कर इसे मंजूरी दी जाएगी। इससे पहले ही अभी दो विधायकों ने इस फैसले पर विरोध जताते हुए झंडी लगाने से इंकार कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group