-
Advertisement
![Satpal Singh Raizada](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/Satpal-Singh-Raizada-3.jpg)
बाइक रैली का स्वागत कर बोले विधायक रायजादा-युवा ही लिखेंगे जीत की पटकथा
ऊना। विधायक सतपाल सिंह रायजादा (Satpal Singh Raizada) की अध्यक्षता में आज युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने एक मीटिंग की। इस मीटिंग में विधायक ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर चुनावी प्रचार (Election Campaign) का आगाज भी किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कांग्रेस में उठने लगे बगावत के सुर, युवा कांग्रेस पदाधिकारी कर रहे इस्तीफे की तैयारी
मंगलवार को सुबह संतोषगढ़ (Santoshgarh) से एक बाइक रैली निकाली गई। इसका विधायक रायजादा ने जिला मुख्यालय से सटे गांव लालसिंगी स्थित होटल में स्वागत किया। इस मौके पर युवाओं ने कांग्रेस (Congress) के पक्ष में नारेबाजी कर एक किस्म का चुनावी प्रचार का आगाज भी कर दिया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम होती है।
![Satpal Singh Raizada](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/Satpal-Singh-Raizada-4.jpg)
युवाओं ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी अपना अहम किरदार निभाया था। इस बार भी युवा ही जीत की पटकथा (Win Script) लिखने वाले हैं। इसी मकसद के तहत युवाओं के साथ मीटिंग (Meeting) कर रणनीति भी बनाई जा रही है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टिकटों की घोषणा नहीं की है तो उन्होंने कहा कि उनकी टीम पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। लिहाजा पार्टी जिसे भी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारेगी, उसी का साथ देने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group