-
Advertisement
आ चुके हैं शिवाजी के वशंज-ताजमहल पहले शिव मंदिर था, वहां राम महल बनाएंगे : BJP विधायक
बलिया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आए दिन बीजेपी नेताओं और विधायकों (MLA) के विवादित बयान आते रहते हैं। अब इन बयानों को खुद लोग भी गंभीरता से नहीं लेते। इसी तरह बलिया जिले के बैरिया के बीजेपी विधायक (BJP MLA) सुरेंद्र सिंह अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं। उधर, बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (MLA Surendra Singh) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। सुरेंद्र सिंह का कहना है कि ताजमहल (Taj Mahal) पहले शिव मंदिर था और बहुत जल्द वहां राम महल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: एंटीलिया स्कॉर्पियो कार केस : जिस कार में बैठ कर भागा संदिग्ध वो क्राइम ब्रांच की निकली
विधायक सुरेंद्र सिंह ने मीडिया (Media) से बातचीत में बातचीत में यह सब कुछ कहा है। बीजेपी विधायक ने कहा कि यूपी (UP) की धरती पर शिवाजी का वंशज आ चुका है। जैसे समर्थ गुरु रामदास ने भारत को शिवाजी (Shivaji) दिए थे, वैसे ही गोरखनाथ ने शिवाजी के रूप में उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि ताजमहल शिव मंदिर (Shiv Temple) था और जल्द ही हमारी सरकार में ताजमहल को राम महल बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत में प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन ने संयुक्त राष्ट्र को दिया चंदा और भी बहुत कुछ, पढ़े
इसके अलावा बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के सामने उनके अंगरक्षकों और कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकारों (Journalists) को पीटने उनके कैमरे तोड़ने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने कहा कि सपाइयों का चरित्र ऐसा ही है जो कभी-कभी दिखने लगता है। विधायक (MLA) ने कहा कि सपा के लिए यह नई बात नहीं है। यह तो उनका संस्कार है जो पत्रकारों पर डंडा चला रहे हैं, लेकिन योगी जी के शासन में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।