-
Advertisement
जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर जलस्रोत पर पहुंचे ये विधायक, शुरू करवाया काम
हमीरपुर। भोरंज क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पीने के पानी की समस्या को लेकर विधायक सुरेश कुमार (MLA Suresh Kumar) जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर स्वयं मेवा वमसन पेयजल योजना के उद्गम स्थल पर जा पहुंचे और समस्या की वस्तु स्थिति को जाना। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भोरंज क्षेत्र के गांवों में पीने के पानी की समस्या (Drinking Water Problem) चली आ रही है और लोग बार.बार विधायक व विभाग के पास अपनी शिकायत लेकर आ रहे हैं। विभाग इसके लिए जल स्रोत पर आ रही पानी की कमी को कारण बता रहा था।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री से बोले सीएम सुक्खू: वन स्वीकृतियां ना मिलने से लटके हिमाचल के विकास कार्य
ग्रामीण लंबे समय से पीने के पानी की समस्या से थे परेशान, भोरंज के विधायक ने लिया संज्ञान
जिस पर विधायक सुरेश कुमार ने कड़ा संज्ञान लिया और मामले की तह तक जाने और वास्तविक स्थिति को जानने के लिए जलशक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता सहित सभी फील्ड के कर्मचारियों को पेयजल योजना के उद्गम स्रोत जाखू में तलब किया। इस दौरान उन्होंने समस्या के स्थाई समाधान के लिए मौके पर ही अपने सामने कार्रवाई शुरू करवाई।
वास्तव में भारी वर्षा व बाढ़ के कारण व्यास नदी का बहाव स्थल बदल कर इस योजना के उद्गम स्थल के विपरीत हो गया है। जिससे जल स्रोतों में पानी का स्तर नीचे चला गया हैए जिसके चलते पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जल स्तर को बढाने व स्रोतों को दोबारा भरने के लिए पानी के बहाव को मोड़ने की आवश्यकता है। चार घंटे स्वयं स्रोत स्थल पर रूक कर विधायक ने उद्गम स्रोत को भरने के लिए जेसीबी (JCB) द्वारा नदी के बहाव को मोड़ने का कार्य आरंभ करवाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…