-
Advertisement
Una: जब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के टर्मिनल में तेल से भरे टैंकर में लगी आग, तो क्या हुआ- जाने
ऊना। जिला मुख्यालय के नजदीक पेखूबेला स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) के टर्मिनल के मेन गेट पर पेट्रोल से लदे खड़े टैंकर में आग लग गई। आग (Fire) पर काबू पाने के लिए पहले टर्मिनल क्षेत्र आपदा प्रबंधन की टीम ने प्रयास शुरू किए। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए जिन्हें फौरन स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। यह सब रियल में नहीं बल्कि प्रशासन द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल में हुआ। मंगलवार को जिला मुख्यालय के नजदीक गांव पेखूबेला में स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के टर्मिनल (Terminal) के बाहर आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल (Mock drills) का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: #Solan: गौशाला में भड़की आग, पांच जर्सी गाय जिंदा जलीं- 5 लाख का नुकसान
पूरे मॉक ड्रिल के दौरान एडीसी ऊना डॉ अमित कुमार शर्मा और एसडीएम ऊना (SDM Una) डॉ सुरेश चंद्र जसवाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर एडीसी ऊना डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि आपदा के समय किस तरह परिस्थितियों पर काबू पाया जाए, इसको लेकर मॉक ड्रिल के जरिए रिहर्सल (Rehearsal) की गई है जिसमें आईओसीएल की टीम समेत फायर स्टेशन ऊना पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम (Health Department team) ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के तहत सुबह 11:35 पर टर्मिनल के बाहर खड़े टैंकर (Tanker) में आग लगने की सूचना दी गई जिसके बाद सभी टीमें हरकत में आ गईं और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। उन्होंने कहा कि इस मौके का उद्देश्य किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास करना था। वहीं, आपदा के समय जान और माल की कम से कम हानि हो सके इसको लेकर भी इस मॉक ड्रिल में काम किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group