-
Advertisement

‘दुनिया के सबसे बड़े गाल’ वाली इस मॉडल ने शेयर की पुरानी फोटो, लोग बोले पहचान में आ रहीं
दुनिया में कई तरह के लोग हैं और हर किसी का अपना सपना है। कुछ लोग अपने लुक्स के साथ काफी एस्पेरिमेंट करते रहते हैं। यूक्रेन की एक मॉडल ने अपने चेहरे के साथ भी काफी कुछ करवाया है। ‘दुनिया के सबसे बड़े गाल’ होने का दावा करने वाली इस यूक्रेनियन मॉडल (Ukrainian model) ने अपनी कुछ पुराने फोटो शेयर किए हैं जिनको देखकर हर कोई हैरान है।
यह भी पढ़ें :-बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर Income Tax की Raid
फोटो में देखा जा सकता है कि वह कॉस्मेटिक सर्जरी (Cosmetic surgery) से पहले कैसे दिखती थी। अनास्तासिया पोक्रेशचुक (Anastasia Pokreshchuk) नाम की ये मॉडल अपने उभरे हुए गालों और बढ़े हुए होंठों के लिए फेमस हैं। यह कई कॉस्मेटिक सर्जरी और प्रक्रियाओं का परिणाम हैं, जिनमें चेहरे का भराव और बोटोक्स इंजेक्शन शामिल हैं। 32 साल की अनास्तासिया पोक्रेशचुक ने अपने लुक को बदलने के लिए 6 साल लगा दिए। उसने अपने चेहरे को बदलने के लिए 2,100 डॉलर या लगभग 1.5 लाख रुपए खर्च कर डाले।
यह भी पढ़ें :-अनुराग-तापसी के समर्थन में उतरे राहुल गांधी-महुआ मोइत्रा, मीडिया को लिखा भीगी बिल्ली
एनस्तासिया 26 साल की थी जब उसे अपना पहला फेशियल फिलर लिया। उन्होंने कहा,”जब मुझे इंजेक्शन मिला और मेरे गालों में बदलाव देखा गया, तो मुझे उनसे प्यार हो गया, मैं समझती हूं कि वे अन्य लोगों को अजीब लगते हैं लेकिन मुझे कोई आपत्ति नहीं है।” इंस्टाग्राम पर इस मॉडल के 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मॉडल ने हाल ही में फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर थ्रोबैक पिक्स शेयर की हैं, जिसमें वह पूरी तरह से अलग दिख रही है। अनास्तासिया के प्री-सर्जरी के दिनों की तस्वीरों से पता चलता है कि उनके चेहरे पर बाल नहीं थे और फिलर्स नहीं थे और उन्होंने कम से कम मेकअप किया था। काफी लोगों ने कमेंट किया कि वह अपनी थ्रोबैक तस्वीर में पहचानी ही नहीं जा रही हैं।