-
Advertisement
टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका, मोहम्मद शमी चोटिल
रविवार को बांग्लादेश (Bangladesh) में वनडे सीरीज (one day series) शुरू हो रही है। मगर इससे पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम के मैच विनर और अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल हो जाने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह मैच ढाका (Dhaka) में चार दिसंबर को खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कल 4 दिसंबर यानी रविवार से शुरू हो रही है। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दोनों के बीच पहला वनडे खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 7 दिसंबर को ढाका में ही होगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 10 दिसंबर को चटगांव (Chittagong) में खेला जाएगा। फिर 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह जानकारी बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों ने दी है। मोहम्मद शमी के हाथ में चोट आई है। इतना ही नहीं वह 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट मैच सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। शमी टी20 वर्ल्ड कप.2022 का हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए उस वैश्विक टूर्नामेंट के बाद मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- अपने देश का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ रहे क्रिकेटर, फिका ने किया खुलासा
मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई थी। अब 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज में भी उनके खेलना संदिग्ध है। बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक शमी ने एक दिसंबर को टीम के साथ यात्रा नहीं की। चोट कितनी गंभीर है कि इसके बारे में कुछ नहीं पता है। अब कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ की चिंता बढ़ गई है। शमी अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत की योजना का एक अभिन्न हिस्सा हैं। अगर शमी टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे तो भी भारत की परेशानी बढ़ सकती है। भारत को जून में ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच जीतने की जरूरत है।