-
Advertisement
Una News: अंब की दर्शनी खड्ड में मिला महीनों पुराना नर कंकाल
Male Skeleton Found: अंब। जिला ऊना के पुलिस थाना अंब (Amb) के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडी की दर्शनी खड्ड (Darshan Khad) में रविवार को नर कंकाल (Male Skeleton) मिला है। जब सुबह पेड़-पालक ने कंकाल देखा तो पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी। कंकाल महीनों पुराना है फिलहाल, पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अब जांच के बाद ही मौत (Death) के कारणों का पता चल पाएगा।
पुलिस ने कब्जे में लिया कंकाल
जानकारी के अनुसार, जब सुबह एक व्यक्ति अपनी अपनी भेड़ बकरियों को चराने के लिए दर्शनी खड्ड के पास से जा रहा था तो उसकी नजर कंकाल पर पड़ी। उसके बाद उसने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस थाना अंब (Police Station Amb) में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और नर कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंब वसुधा सूद ने कहा कि नर कंकाल को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। मौत किन परिस्थितियों में हुई है, फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल जाएगा।