-
Advertisement
कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद समेत 50 से ज्यादा नेताओं का इस्तीफा
वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस (Congress) पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है। आज जम्मू-कश्मीर के 64 नेताओं ने एक साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले नेताओं में पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद, मनोहर लाल शर्मा जैसे कई बड़े नेता शामिल हैं। ये सभी नेता अब गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली नई पार्टी को जॉइन करेंगे।
ये भी पढ़ें-गुलाम नबी आजाद बोले, राहुल गांधी में नहीं है राजनीतिक कौशल
बता दें कि सोमवार को राज्य के पूर्व डिप्टी स्पीकर हैदर अली समेत कांग्रेस के चार नेताओं ने इस्तीफा दिया था। आज जम्मू में प्रेसवार्ता कर सभी नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा देने की बात कही है और गुलाम नबी आजाद का समर्थन देने का ऐलान किया है। पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री डॉ. मनोहर लाल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद मिश्रा, विनोद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक बलवान सिंह समेत 50 से ज्यादा नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है कि पहले भी कई नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में बात कर चुके हैं। वे राज्य में नई पार्टी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। राज्य के पूर्व सीएम का दावा है कि जम्मू-कश्मीर में 95 फीसदी पार्टी कार्यकर्ता, पंचायत सदस्य और डीडीसी के सदस्य गुलाम नबी आजाद के साथ शामिल हो चुके हैं।