- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश के 4 नगर निगम ( 4 MC) व छह नगर पंचायतों के लिए आज वोट जा रहे है। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) के गृह जिला मंडी ( District mandi) शहर के वार्ड नंबर 1 खलियार के केंद्रीय विद्यालय स्थित पोलिंग बूथ ( Polling Booth at Kendriya Vidyalaya)पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सामने आई है। यहां पर मतदान करने आए दो दर्जन से अधिक लोगों को बिना मताधिकार का इस्तेमाल किए वापस लौटना पड़ा।
दरअसल इन लोगों के नाम कैंडिडेट के पास मौजूद वोटर लिस्ट ( Voter list)में तो थे लेकिन मतदान केंद्र के अंदर मौजूद अधिकारियों के पास वाली वोटर लिस्ट में इनके नाम नहीं थे। यह लोग अपना सीरियल नंबर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे तो जो लिस्ट अंदर थी उस सीरियल नंबर पर किसी और का ही नाम मौजूद था।
इस कारण उन्हें मतदान नहीं करने दिया गया और वापस लौटना पड़ा। लोगों ने इस मामले की जांच की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि मतदान केंद्र में विधानसभा चुनावों वाली लिस्ट भेजी गई है जबकि बाहर नगर निगम चुनावों वाली लिस्ट है जिस कारण यह गड़बड़ी हुई है। इन्होंने प्रशासन से मामले की जांच की मांग उठाई है।
- Advertisement -