-
Advertisement
हिमाचल में देह व्यापार: ग्राहकों को अपनी ही बेटियां परोस रहे थे कलयुगी माता-पिता
सोलन। हिमाचल में रिश्तों को शर्मसार करने वाला वाक्या सामने आया है। यहां माता- पिता अपनी ही सगी बेटी से जबरन देह व्यापार करवा रहे थे। यही नहीं इस कृत्य में पीड़िता का भाई भी शामिल था। पैसों के लालच में माता-पिता द्वारा बेटी से देह व्यापार (Prostitution) करवाया जा रहा था। पीड़िता द्वारा इंकार करने पर उसके साथ मारपीट (Beating) की जाती थी। मामला सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल से सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आनन फानन में पीड़िता के माता- पिता और भाई उसे बुआ के पास यमुनानगर छोड़कर फरार हो गए। बुआ के माध्याम से मामला पुलिस के पास पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नशे में धुत्त नेपाली ने पड़ोसी की पीट-पीट कर दी हत्या, पत्नी से भी की मारपीट
पीड़िता का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान लिए। पीड़ित युवती ने बताया कि उसके माता पिता और भाई उससे जबरन देह व्यापार करवाते हैं। युवती ने खुलासा किया ये लोग उसकी दो बड़ी बहनों से भी यही काम करवा रहे हैं। पीड़ित युवती ने बताया कि उसके चाचा और दोनों भाइयों ने भी उसके माता पिता का साथ दिया और उससे और उसकी दो बड़ी बहनों से देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में 20 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वेश्यावृत्ति में धकेलने वाले अब उसकी बुआ और फूफा को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित युवती का आरोप है कि उनसे जबरदस्ती देह व्यापार करवाया जा रहा था। इंकार करने पर बुरी तरह से पीटा जाता था। देह व्यापार से ही घर का खर्चा चलाया जा रहा था। वहीं डीएसपी नवदीप ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान लेकर उसके मां.बापए चाचा व दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…



