-
Advertisement
हिमाचल: दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, डेढ लाख नगद और सोने-चांदी के गहने भी ले गई साथ
कुल्लू। कहते हैं प्यार अंधा होता है। इस कहावत को सच कर दिखाया है कुल्लू (Kullu) जिला की एक महिला ने। यह महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई है। यही नहीं महिला जाते जाते घर से डेढ़ लाख रुपए और सोने-चांदी के गहने भी साथ ले गई है। प्रेमी संग फरार (Absconded) महिला के पति ने मामले की शिकायत (Complaint) भुंतर पुलिस थाना में दर्ज करवाई। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला है। पीड़ित युवक और उसके परिजनों ने पुलिस पर मामले की छानबीन ना करने के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें:गोहर के खंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में चोरी, खिड़कियां तोड़ उड़ाया सामान
पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि 23 अपैल को उसकी पत्नी मीना देवी डेढ लाख रुपए नगदी और सोने चांदी के गहने लेकर लेकर आधी रात को 2 बच्चों को छोड़कर सन्नी नाम के व्यक्ति के साथ भाग गई है। जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत (Complaint) दी गई। लेकिन उसके बाद पुलिस ने कोई छानबीन नहीं की। पीड़ित युवक ने बताया कि उसने लैंटल डालने के लिए डेढ़ लाख रुपए उधार मांग कर इक्ट्ठा किए थे। उसी रात को मीना देवी पैसे व सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गई। पीड़ित युवक ने पुलिस से मांग की है कि मामले की छानबीन की जाए और उसके पैसे और सोने चांदी के गहने उसे वापस दिलाए जाएं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में चोरों के हौंसले बुलंद, एक ही रात में लाखों की नगदी सहित आभूषणों पर डाला डाका
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी पत्नी मीना की फेसबुक (Facebook) पर सन्नी नाम के युवक के साथ दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए। युवक ने बताया कि सन्नी उसकी पत्नी मीना देवी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। सन्नी के ही कहने पर मीना ने कोर्ट (Court) में तलाक (Divorce) का केस किया है। पीड़ित युवक ने उसकी पत्नी मीना के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर उसकी जिम्मेबारी उसकी और उसके परिवार की नहीं होगी। युवक ने पुलिस से मामले की छानबीन कर उसके पैसे और अन्य सामान को रिकवर करवाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः 22 लाख की बैटरियां चुराने वाले पंजाब के छह लोग गिरफ्तार
पति के साथ नहीं रहना चाहती महिला
वहीं भुंतर थाना की टीम ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मीना देवी ने मेल के द्वारा जारी बयान में कहा है कि वो ससुराल वालों के साथ नहीं रहना चाहती है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने महिला पर नगदी और सोने चांदी के गहने ले जाने के आरोप लगाए है, जिसकी जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page