-
Advertisement
मम्मी के आगे नहीं बोलते बेटा, Viral Video देख समझ जाएंगे सारा माजरा
Viral Video : इंटरनेट की इस दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिल ही जाता है। आज भी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें मां की चर्चा हो रही हैं,बेटे सेकेंडरी रोल में दिख रहा है। वीडियो देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि मां के सामने बेटे की नहीं चलती,बडा होने पर भी उसकी स्थिति बचपन सरीखी है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल है।
Mummy ke aage nahi bolte beta 😭😂 pic.twitter.com/mQ9wjJPW9V
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) June 22, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारे लोग जहाज में बैठे हुए हैं। इसी दौरान एक महिला एयर होस्टेस से कुछ लोगों की शिकायत कर रही है। महिला मराठी में बात कर रही है। एयर होस्टेस भी उस महिला को भरोसा दिलाती दिख रही है। इसी दौरान महिला का बेटा उसे मामले को जाने देने के लिए बोलता है मगर तभी महिला उसे बीच में टोकने के लिए थप्पड़ मार देती है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये फेक सेटअप है, ये प्लेन भी नहीं है
वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, मम्मी के आगे नहीं बोलते बेटा। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा. बीच में मत बोलो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये फेक सेटअप है, ये प्लेन भी नहीं है।
-राहुल कुमार
