-
Advertisement

हिमाचल और जम्मू कश्मीर के बीच चलेगी एचआरटीसी, पर्यटन के साथ लोगों को मिलेगी सुविधा
Last Updated on August 14, 2022 by Vishal Rana
यह भी पढ़ें:20 किलो सेब की पेटी 1520 रुपए में उठा लेगी अडानी एग्रो फ्रेश कंपनी
बता दें कि हिमाचल (Himachal) से जम्मू कश्मीर के लिए बस सेवा शुरू होने से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही दोनों राज्यों के पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। हिमाचल घूमने आने वाला पर्यटक बस के माध्यम से आसानी से कश्मीर भी जा सकेगा और कश्मीर से हिमाचल आ सकेगा। इससे दोनों राज्यों के रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी। वहीं देश की सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर में तैनात आर्मी के लिए इस बस सेवा को काफी फायदेमंद माना जा रहा है। परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) ने कहा कि दोनों राज्यों के लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने यह पहल की है। उन्होंने बताया कि जल्द जम्मू कश्मीर के लिए निगम की बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group