-
Advertisement
हिमाचल के इन जिलों को मिलेंगी 4 एंबुलेंस, स्वास्थ्य उपकरणों से होंगी लैस
धर्मशाला। कोरोना महामारी के बीच कांगड़ा और चंबा में मरीजों को ले जाने और लाने के लिए अब एंबुलेंस सुविधा (Ambulance Facility) की कमी नहीं खलेगी। कांगड़ा-चंबा (Kangra-Chamba) के सांसद किशन कपूर (MP Kishan Kapoor) ने चार एंबुलेंस अपनी सांसद निधि से देने का ऐलान किया है। किशन कपूर ने बताया कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसी तरह से कांगड़ा जिला कोरोना के मामलों में सबसे आगे चल रहा है। यहां रोजाना एक हजार के करीब कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जबकि चंबा जिला में कोरोना (Corona) मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें: Live : पूर्व पीएम राजीव गांधी याद किए गए Himachal में – कहीं फल बांटे तो कहीं एंबुलेंस दान की
उन्होंने महसूस किया कि कई जगह पर समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में कांगड़ा व चंबा जिला के लिए चार एंबुलेंस अपनी सांसद निधि से देने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस मोबाइल मेडिकल युनिट होंगे। यह सभी स्वास्थ्य उपकरणों (Health Equipment) से लैस होंगे, ताकि जैसे ही कोई मरीज एंबुलेंस में आए तो एंबुलेस में ही उसे स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएं। इन एंबुलेंस से ऐसे लोगों को सहायता मिले और मरीज जल्द अस्पताल (Hospital) पहुंच जाए। मरीजों को चिकित्सा सुविधा समय पर मिले इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से कोविड.19 नियमों की पालना करने का भी आह्वान किया।