-
Advertisement
G-7 से पहले इटली की संसद बनी अखाड़ा, सांसदों में चले लात-घूंसे, देखें वीडियो
G-7 summits: जी-7 सम्मलेन (G-7 summits) के लिए दुनिया के ताकतवर देशों से सांसद इटली (Italy) पहुंचे हैं। लेकिन इस सम्मेलन के पहले इटली की संसद में कुछ ऐसा हो गया जिसने सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब धमाल मचाई है साथ ही देश की भी खूब आलोचना (Criticism) हो रही है। इस वीडियो देखें तो, इसमें इटली की संसद, संसद कम एक अखाड़ा ज्यादा लग रहा है। यहां संसद (Parliament) में सांसद आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर खूब लात घूंसे बरसाए। यहां से घायल हुए एक सांसद को तो व्हील चेयर में बैठा कर अस्पताल (Hospital) ले जाना पड़ा।
Before the G7 summit in Italy, a shocking video has emerged from the country’s parliament. In the Italian parliament, MPs got into a scuffle over a bill. This video of the fight inside the parliament is going viral on social media. According to reports, a dispute started inside… pic.twitter.com/VviEtuvXwh
— Saif Ali Khan (@synclairsa) June 14, 2024
सांसदों के व्यवहार की आलोचना
अब आपको बता दें, इतने बड़े सम्मलेन में यह लड़ाई क्यों हुई है। दरअसल, संसद में बैठे विपक्षी दल के नेता (Opposition party leader) इटली सरकार की नीतियों को फांसीवादी बता रहे हैं। उनका कहना है कि देश की सरकार कई क्षेत्रों को अधिक स्वयं शासन देने की योजना बना रही है। जो योजनाएं देशहित में नहीं हैं। इसी मुद्दे को लेकर यहां पक्ष और विपक्ष में लड़ाई हुई। लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब फाइव स्टार मूवमेंट (Five Star Movement) के डिप्टी लियोनार्डो डोनो (Deputy Leonardo Dono) स्वयं शासन समर्थक नॉर्दर्न लीग के क्षेत्रीय मामलों के मंत्री रॉबर्टो काल्डेरोली (Minister Roberto Calderoli) के गले में इटली का झंडा बांधने लगे। हालांकि, उनकी इस हरकत से समर्थक भड़क गए, और सभी ने उठ कर डोनो को घेर लिया। इसके बाद संसद में लोग जुट गए और एक दूसरे पर लात-घूंसों से हमला करने लगे। हमले में घायल हुए नेता को फिर व्हील चेयर से अस्पताल ले जाना पड़ा। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है और इन सांसदों के व्यवहार की खूब आलोचना हो रही है।
-नेशनल डेस्क