-
Advertisement
मुकेश का तंज, युवाओं से धोखा और फरेब करने वाले सीएम के नाम से जाने जाएंगे जयराम
सोलन। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) हिमाचल में हर रोज अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर करोड़ों की घोषणाएं कर रहे हैं। लेकिन सरकार का खजाना पूरी तरह से खाली हो चुका है। वहीं विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) को भी अभी कुछ ही समय बाकी रह गया है। ऐसे में यह घोषणाएं कभी पूरी नहीं होंगी। यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने रविवार को सोलन पहुंचने पर कही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीएम जयराम जी तीन माह में तो एक टॉयलेट तक नहीं बनता, फिर यह तो करोड़ों की घोषणाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह घोषणाएं लोगों को खुश करने का एक नया तरीका है, लेकिन जनता सब जानती है और बीजेपी सरकार के झूठे झांसे में अब नहीं आने वाली।
यह भी पढ़ें:मुकेश का तंज सीएम जयराम सुबह से शाम तक कर रहे कोरी घोषणाएं 3 माह में कैसे होंगी पूरी
उन्होंने कहा कि सीएम ने हिमाचल प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन में धकेला है। प्रदेश लगातार कर्जों के बोझ तले वाल डूब रहा है। बीजेपी सरकार (BJP Govt) रैलियों पर पानी की तरह पैसा बहा रही है। उन्होंने कहा कि आज तक प्रदेश की सत्ता में पानी वाला, सड़कों वाला सीएम सामने आए, लेकिन जयराम प्रदेश की राजनीति में युवाओं के साथ धोखा और फरेब करने वाले सीएम के नाम से याद रखें जाएंगे। अग्निहोत्री ने कहा कि इसका जीता जागता सबूत पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में परिवर्तन की लहर चल रही है। जयराम सरकार जल्द ही विदा होने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल पुलिस भर्ती (Himachal Police Recruitment) का पेपर लीक नहीं हुआ, बल्कि नीलाम किया गया था और ऐसा करने वाले लोग सचिवालय और पुलिस हेडक्वार्टर में बैठे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…