-
Advertisement
मुकेश बोले: ज्यादा खुशी ना मनाएं सीएम, टेंपरेरी है ये जश्न; हिमाचल में आएगी कांग्रेस
शिमला। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों (Assembly Elections Results) के बाद हिमाचल बीजेपी जहां खुशियां बना रही है। वहीं, कांग्रेस के खेमे में चुप्पी छा गई है। कांग्रेस की हार पर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनादेश है उसे स्वीकार करना चाहिए। हिमाचल में बीजेपी (Himachal BJP) के नेता और सीएम (CM) ज्यादा खुशी ना मनाएं। उनकी यह खुशी टेंपरेरी है। हिमाचल में कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से उखाड़ कर बाहर कर देगी। प्रदेश में कांग्रेस (Congress) पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को मात देगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार के खिलाफ जनता के बहुत मुद्दे है। हिमाचल में सीधी लड़ाई बीजेपी कांग्रेस में रहती है, लेकिन अब पंजाब में आप की जीत के बाद जो समीकरण बनेंगे उस पर नजर रहेगी।
यह भी पढ़ें:मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर निकाली भड़ास, दे डाली यह नसीहत
मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा हर चुनावों की परिस्थितियां अलग होती है। कांग्रेस मजबूत रणनीति तैयार करेगी और बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। वहीं मुकेश ने कहा कि उन्होंने नेशनल हाइवे को लेकर सवाल पूछा। सरकार ने 2016 में नेशनल हाईवे का वायदा किया, लेकिन आज तक एक भी नही बन पाया। 69 नेशनल हाईवे एक धोखा है। इतने साल बाद भी एक भी नेशनल हाइवे तैयार नही हुआ। बता दें कि आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से चार में बीजेपी ने एक बार फिर परचम लहराया है, जबकि देश में मोदी लहर के बाद संजीवनी ढूंढ रही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page