-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री बोले, नेता के फोन के बिना नौकरी नहीं मिलती, उद्योग आया कहां से
ऊना। बाथू स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड (Firecracker Factory Blast Case) के घटनास्थल पर सोमवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत की प्रधान सुरेखा राणा और अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। नेता प्रतिपक्ष ने घटना में मारी गई 11 महिलाओं के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और वहीं घायलों के जल्द स्वस्थ होने के लिए भी प्रार्थना की। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने उद्योग के अस्तित्व को लेकर प्रदेश सरकार (State Government) पर भी जमकर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि यदि किसी उद्योग में वैध तरीके से किसी को नौकरी (Job) चाहिए तो यहां के नेताओं के फोन के बिना किसी को रोजगार नहीं मिलता, जबकि दूसरी तरफ ऐसे अवैध उद्योगों में कामगारों को अवैध तरीके से रखकर गलत काम भी करवाए जाते हैं, साथ ही साथ में मौत (Death) के मुंह में भी जाता है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच अवश्य चल रही है, लेकिन जांच इस मामले की भी होनी चाहिए कि उद्योग यहां पर आया कैसे।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः मृत महिलाओं के शरीर में मिला जहर, मुंह और नाक बंद कर की हत्या
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भले ही मरने वाले लोग इस विधानसभा क्षेत्र के निवासी नहीं थे, लेकिन वह हिंदुस्तान (Hindustan ) के नागरिक थे। उन्होंने कहा कि इसमें प्रशासन और सरकार के साथ-साथ संबंधित हर विभाग की जिम्मेदारी है कि यह उद्योग कैसे यहां पर स्थापित हुआ, इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब उद्योग खोलने के लिए कोई परमिशन (Permission) नहीं ली गई तो यूनियन से माल ढुलाई के लिए ट्रक कैसे आ रहे थे, उद्योग का सेल टैक्स कैसे काटा जा रहा था। उन्होंने कहा कि उद्योग प्रबंधन ने खिलौनों के नाम पर बारूद की बिलिंग की लेकिन वह भी एक बड़ा अपराध था उसे क्रॉस चैक क्यों नहीं किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…