-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री बोले, BJP कृषि बिल की आड़ में किसानों को लूटने का कर रही काम
ऊना। केंद्र सरकार के कृषि बिल का हिमाचल में विरोध जारी है। सोमवार को जिला ऊना के हरोली कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ से हरोली मुख्यालय तक ट्रैक्टर रैली निकालकर कृषि बिल (Agriculture Bill) का विरोध किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारों पर किसानों को ठगने का आरोप जड़ते हुए जोरदार हमला बोला। मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि कृषि बिल की आड़ में सरकार ने किसानों (Farmers) को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद में तो बिल पास कर दिया है। वहीं, राष्ट्रपति ने भी बिना किसी विवेक के उस पर मुहर लगा दी है। उन्हें चाहिए था कि यह बिल वापस करते और किसानों के विरोध को देखते हुए इसमें जरूरी बदलाव किया जाना चाहिए था। कृषि बिल के विरोध में आज हरोली से जो चिंगारी उठी है यह पूरे प्रदेश में जाएगी।
यह भी पढ़ें: कृषि कानून के खिलाफ #Congress का मार्च, रिज पर धारा 144 तोड़ लहराए पार्टी के झंडे, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
img src=”https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/09/Samagra-Shiksha.jpg”] an example image [/img]
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार (Govt) ने समर्थन मूल्य को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। कृषकों के संबंध में लागू किए गए तीनों बिलों में एक पंक्ति शामिल कर देनी चाहिए कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता रहेगा। किसान का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए कोई प्रावधान किया जाना चाहिए। मुकेश ने कहा कि सरकार कह रही है कि हम समर्थन मूल्य को खत्म नहीं कर रहे हैं। यदि समर्थन मूल्य को खत्म नहीं कर रहे हैं तो बिल में इसको शामिल क्यों नहीं किया गया है। यदि किसान किसी को जाकर बताएंगे कि मोदी सरकार ने कहा था कि समर्थन मूल्य मिलेगा तो किसानों से यह पूछा जाएगा कि कहां लिखा है कि उन्हें समर्थन मूल्य दिया जाए। बिल में इस बात का स्पष्टीकरण देना आवश्यक था। कुल मिलाकर केंद्र सरकार ने धनाढ्य को फायदा पहुंचाने और किसानों को मौत के मुंह में धकेलने का काम इस बिल के जरिए किया है।