-
Advertisement
बोले मुकेश- हिमचाल बीजेपी के लिए बंटवारा साबित होगी आशीर्वाद यात्रा
केलांग। बीजेपी (BJP) की जनआशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirvad Yatra) पर नेता प्रतिपक्ष (Leader Of Opposition) ने तीखा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने यात्रा को बंटवारा यात्रा कहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा महज दिखावा है। यह बीजेपी के लिए बंटवारा यात्रा साबित होगी।
जयराम सरकार के घोटाले आए सामने
मंगलवार को केलांग में कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना काल (Corona Period) के घोटाले जनता के सामने आ गए हैं। जयराम सरकार (Jai ram Thakur) पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की ओर से हिमाचल में जन आशीर्वाद रैली निकाली गई। रैली में किस तरह के नारे लगाए गए। यह सबके सामने जगजाहिर है। जन आशीर्वाद रैली ने भाजपा के बीच ही बंटवारे की रैली शुरू कर दी है।
बीजेपी नेताओं को रैली करने से फुर्सत नहीं
मुकेश अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं को रैलियां करने से फुर्सत नहीं है, जबकि आम जनता को महंगाई तिल-तिलकर मार रही है। कांग्रेस की सरकार सता में लौटेगी। बीजेपी के घोटालों का पर्दाफाश करेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि जयराम सरकार ने हिमचाल के जनजातीय जिलों के साथ लगातार भेदभाव करती आ रही है। इसका उदाहरण केलांग में देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: महिला वकील के समर्थन में हाइकोर्ट बार एसोसिएशन, सीएम जयराम ने किया डीजीपी कुंडू का बचाव
चार साल में एक दौरा नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार के चार साल बीत जाने के बाद भी स्थानीय विधायक की ओर से मुख्यमंत्री का एक भी दौरा लाहुल-स्पीति में नहीं करवाया गया। ऐसे में लोगों का गुस्सा जायज है। मुकेश अग्निहोत्री ने स्थानीय लोगों कोई आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जैसे ही उनकी सरकार सता में आती है। सबसे पहले लाहुल-स्पीति को प्राथमिकता दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group