-
Advertisement
शिमला में युवक की हत्याः हरियाणा का आरोपी फरार, परिजनों ने आईजीएमसी में किया हंगामा
Murder Case: राजधानी शिमला (Shimla) के मॉल रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) के सामने एक युवक की हत्या (Murder) का मामला गर्मा गया है। युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजन शिमला आईजीएमसी पहुंच गए हैं ,जहां पर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए आरोपी को शीघ्र पकड़ने की गुहार लगाई है। आरोपी सिरसा निवासी सत्येंद्र पाल फरार है और पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को दो टीमें चंडीगढ़ और सिरसा भेज दी है। आरोपी ने देर रात तेजधार हथियार (गंडासा) से वेक एंड बेक बेकरी (Bakery) में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला किया और फरार हो गया।
हमलावर मौके से फरार
मृतक की पहचान, मनीष पुत्र सोहन सिंह, 21 वर्षीय चौपाल (Chopal) के कुपवी के रूप में हुई है जा बेकरी का काम करता था। घटना रात दो बजे की है जब wake एंड bake रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक मनीष ने zero degree कैफे में काम करने वाले हरियाणा सिरसा के रहने वाले आरोपी सतिंदर पाल को चोरी करते हुए देखा जिसके बाद आरोपी ने तेजधार हथियार से युवक पर हमला किया।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
हालांकि घटना के बाद शिमला स्मार्ट पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गए। रात को पुलिस का मॉल रोड पर पहरा रहता है, लेकिन इतनी बड़ी घटना होने पर भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी जबकि पुलिस कंट्रोल रूम घटना स्थल के बिलकुल सामने है। युवक ने जान बचाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम का दरवाजा खटखटाया और शीशा तक फोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस जागी और युवक को आईजीएमसी ले गई जहां पर युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस (Police) ने मनीष को कंबल में लपेटकर IGMC शिमला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
-संजू