-
Advertisement
ट्रंप की टीम में मस्क और भारतवंशी रामास्वामी, टीवी एंकर को बनाया रक्षा मंत्री
Donald Trump Team : अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम (Donald Trump Team) का ऐलान कर दिया है। ट्रंप की टीम में एलन मस्क से लेकर भारतवंशी विवेक रामास्वामी (Indian-origin Vivek Ramaswami) जैसे नए नामों को मौका मिला है। ट्रंप ने एलन मस्क (Elon Musk) के साथ विवेक रामास्वामी को भी डिपोर्टमेंट और गवर्नमेंट एफिसंसी (DOGE) का प्रमुख बनाया है। ट्रंप की टीम में फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगथा को भी जगह दी गई है। कहा जा रहा है कि ट्रंप पीट हेगथा को रक्षा मंत्री बनाने जा रहे हैं।
सुसी विल्स पहली महिला चीफ.ऑफ.स्टाफ बनी
ट्रंप ने स्टीवेन विटकॉफ को मिड ईस्ट का प्रतिनिधि (Steven Witkoff as the representative of the Mid East) नियुक्त किया है। उनको ईराक और अफगानिस्तान युद्ध का भी तजुर्बा है। ट्रंप ने सुसी विल्स को भी अपनी टीम में शामिल कर उन्हें पहले स्थान पर रखा है। सुसी विल्स अमेरिकी इतिहास में पहली महिला चीफ.ऑफ.स्टाफ भी बन गई हैं। सुसी विल्स का एक लंबा राजनीतिक करियर रहा है। ट्रंप ने बीते दिनों अपने अभिभाषण के दौरान अपने सफल राष्ट्रपति चुनावी अभियान का श्रेय भी सुसी को ही दिया था।
मार्को रुबियो को विदेश मंत्री बनाया
ट्रंप ने फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को विदेश मंत्री (Marco Rubio to take over as Foreign Minister) और सांसद माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का जिम्मा संभालने के लिए कहा है। रुबियो को भारत का दोस्त माना जाता है। इसी तरह ट्रंप ने अपनी सहयोगी एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में भेजने की पेशकश की है। स्टेफनिक ने राष्ट्रपति चुनाव में अहम सहयोगी की भूमिका निभाई थी।
टॉम होमन को अवैध अप्रवासियों के निर्वासन का बनाया प्रभारी
ट्रंप की टीम में अगला नाम टॉम होमन (Tom Homan) का है। ट्रंप ने टॉम होमन को अमेरिका की सीमाओं और अवैध अप्रवासियों के निर्वासन के प्रभारी बनाए गए हैं। टीम में रॉबर्ट एफ कैनेडी को भी शामिल किया गया है। कैनेडी ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य नीति का जिम्मा संभाल सकते हैं। कैनेडी ने ट्रंप के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह अमेरिकी जल प्रणालियों को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे।
-पंकज शर्मा