-
Advertisement
इन मुस्लिम परिवारों ने दी मंदिर बनाने के लिए जमीन, कायम की भाईचारे की मिसाल
दुनियाभर में भारत ही एक ऐसा देश है, जहां विभिन्न धर्म देखने को मिलते हैं। भारत में अलग-अलग धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं और जरूरत पड़ने पर हमेशा एक दूसरे की मदद करते हैं। ऐसी ही धार्मिक सद्भाव और भाईचारे की एक मिसाल केरल (Kerala) के मलप्पुरम में देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन में क्यों नहीं लगाई जाती रिमूवेबल बैटरी, पढ़ें मुख्य कारण
दरअसल, यहां इस मंदिर तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं था, जिसके कारण श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने में बहुत परेशानी होती थी। वहीं, अब जिले के दो मुस्लिम युवक 500 साल पुराने हिंदू मंदिर (Hindu Temple) की मदद के लिए आगे आए हैं। कूटिलंगडी पंचायत के निवासी सी एच अबूबकर हाजी और एम उस्मान ने पंचायत को कडुंगूठ महादेव मंदिर जाने के लिए सड़क निर्माण के लिए अपनी चार सेंट जमीन दी है। बताया जा रहा है कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है और इसके लिए लगभग एक करोड़ रुपए की लागत का अनुमान लगाया गया है। मंदिर के लिए मालाबार देवस्वम बोर्ड ने 10 लाख रुपए आवंटित किए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि पंचायत और विधायक निधि से जल्द ही सड़क का निर्माण किया जाएगा। पूर्व पंचायत सदस्य रहूफ कूटिलंगडी का कहना है कि मंदिर तक सड़क ना होने के मुद्दे को लेकर कई असामाजिक तत्वों ने गांव में नफरत फैलाने की कोशिश भी की। यहां तक की समाज में दरार पैदा करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया गया, लेकिन कहते हैं ना कि नफरत को मिटाने के लिए मोहब्बत की दो बूंद ही काफी हैं और ऐसा ही कुछ यहां हुआ।
जानकारी के अनुसार, साम्प्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने के लिए मनकड़ा विधायक मंजलमकुझी अली की अध्यक्षता में पंचायत अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों, मालाबार देवस्वम बोर्ड के अधिकारियों और निवासियों की एक बैठक हुई और फिर बैठक के दौरान अबूबकर और उस्मान के परिवारों ने आपसी सहमति से अपनी जमीन से कुछ हिस्सा मंदिर की सड़क बनाने के लिए दान में दिया। जमीन से संबंधित मामला मलप्पुरम जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया है