-
Advertisement
नादौन बस अड्डे व आसपास की दुकानों को किया बंद
नादौन। बस अड्डे के साथ सटे शौचालय की देखरेख करने वाली एक युवती के संक्रमित होने के उपरांत शनिवार दोपहर के समय नादौन प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए अड्डे सहित साथ लगती मार्केट को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। 26 जुलाई को यह युवती अपने 3 वर्षीय बच्चे व देवर के साथ बिहार से आई थी। 4 अगस्त को इसका सैंपल लिया गया और 6 अगस्त को वह संक्रमित पाई गई थी। यह मामला इसलिए भी गंभीर हो गया क्योंकि शौचालय की छत पर बने एक कमरे में रहने वाले इस सात सदस्यीय परिवार के लोग 26 जुलाई के बाद भी बाहर घूमते रहे। यहीं नहीं संक्रमित पाई गई युवती भी क्वरंटाइन में हने के बावजूद बेखौफ घूमती रही। शनिवार सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों के पास कई दुकानदारों व लोगों के फोन आए जिसमें उन्होंने उक्त परिवार के साथ जिन लोगों व दुकानदारों के प्राथमिक संपर्क हुए थे, उनकी जानकारी दी। सुबह करीब 11 बजे तक जैसे-जैसे इस मामले की परतें खुलती गई वैसे-वैसे प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय ले लिया। इसी बीच एसडीएम विजय कुमार ने दोपहर करीब 12 बजे मामले की गंभीरता को देखते हुए बस अड्डा व इसके साथ ही सटी मार्केट को बंद करने के आदेश दे दिए। विजय कुमार ने बताया कि इस मामले के संबंध में शनिवार को लोगों ने कई सूचनाएं दी, जिसके आधार पर बस अड्डा तथा अप्पर बाजार में हनुमान मंदिर तक व एनएच किनारे की कुछ दुकानों को आगामी आदेश तक बंद किया गया है, जबकि बाजार का बाकी भाग खुला रखा गया है।