-
Advertisement
इधर वे वीडियो देखते रहे, उधर बैंक खाता हो गया खाली; फ्रॉड से बचकर
नागपुर। अगर आप सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत ज्यादा सक्रिय हैं तो फ्रॉड से बचकर रहें। खासकर अगर कोई आपको कोई वीडियो देखने के लिए पैसे का ऑफर करे तो यह गलती बिल्कुल न करें। यहां के सारिकोंडा राजू ने गलती कर दी। इधर, वे वीडियो देखते रहे और उधर उनका बैंक खाता खाली (Bank Account) हो गया। राजू कुल 77 लाख रुपए की ठगी के शिकार हुए।
राजू के पास टेलीग्राम (Telegram) पर एक ऑफर आया, जिसमें गया कि अगर वो यूट्यूब के वीडियो लाइक (TO Like You Tube Video) करेंगे तो उन्हें पैसे दिए जाएंगे। उन्हें बताया गया कि सिर्फ वीडियो लाइक करने हैं, जितने ज्यादा लाइक होंगे उतने ज्यादा पैसे बढ़ेंगे।
जालसाजों ने पहले भरोसा दिलाया
राजू को ये काम ठीक लगा। उन्होंने इस कंपनी से संपर्क भी किया और पूरा भरोसा होने के बाद वो इस काम को करने लगे। यूट्यूब में बताए गए वीडियो वो लाइक (Like) करते और इसके बदले उन्हें पैसा भी मिलता। राजू को बस यूट्यूब लाइक करके उसका स्क्रीनशॉट शेयर करना होता था। धीरे-धीरे राजू की इस काम से कमाई होने लगी। राजू को लालच और बढ़ गया। उन्हें लगा कि ये काम अच्छा है। अब राजू को एक और लालच दिया गया उनसे कहा गया कि अगर वो थोड़े से पैसे लगाएंगे तो उनका मुनाफा कई ज्यादा बढ़ जाएगा।
बैंक डीटेल कंपनी को बता दी और लुट गए
बस इस बार राजू बुरी तरह से फंस चुके थे। वो कंपनी पर विश्वास करने लगे और इसी वजह से उन्होंने अपनी बैंक डीटेल (Bank Details) कंपनी को बता दी। इसके बाद तो उनके साथ जो हुआ उसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। उनके बैंक अकाउंट से 77 लाख रुपये डेबिट (Debit) हो गए। चंद दिनों में ही राजू अपनी जिंदगी की पूरी कमाई गंवा चुके थे। अब पुलिस हर कड़ी को जोड़कर जांच कर रही है। पुलिस और क्राइम विभाग (Cyber Crime) की तरफ दूसरे लोगों को भी लगातार सतर्क किया जा रहा है कि इस तरह के जाल में न फंसें।