-
Advertisement
Congress Candidates: कांगड़ा-शिमला पेंडिंग, मंडी में कंगना के सामने प्रतिभा; हमीरपुर में रायजादा
Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर सियासत काफी गरमाई हुई है। एक तरफ जहां बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हुई है वहीं, अब कांग्रेस ने भी मंडी, हमीरपुर से नाम फाइनल (Final) कर लिए हैं। मंडी से बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को टक्कर देने के लिए प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) और हमीरपुर से अनुराग ठाकुर के सामने सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) को मैदान में उतारा जाएगा। फिलहाल, कांगड़ा और शिमला अभी पेंडिंग हैं। चंडीगढ़ में बुधवार को हुई कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में दो सीटों पर सहमति बना ली गई है। हालांकि टिकट पर अंतिम फैसला सेंट्रल इलेक्शन कमेटी दिल्ली में करेगी।
दिल्ली में होगा कांगड़ा-शिमला की सीटों का फैसला
कांगड़ा और शिमला सीटों (Kangra-Shimla Seats) पर बैठक में चर्चा की गई, लेकिन नाम फाइनल नहीं हो पाए हैं। अब दोनों ही सीटों का फैसला दिल्ली में होगा। कांगड़ा से कांग्रेस ने आशा कुमारी और संजय चौहान, जबकि शिमला सीट पर विनोद सुल्तानपुरी, अमित नंदा और दयाल प्यारी का नाम पैनल में रखा है। जानकारी के अनुसार, कोआर्डिनेशन कमेटी में तय हुआ है कि विधानसभा उपचुनाव की छह सीटों पर उन्हें ही टिकट दिया जाएगा, जिसमें जीतने की क्षमता हो। चाहे वह व्यक्ति किसी भी दल का क्यों ना हो।
यह भी पढ़े:Himachal Congress Politics : संजय अवस्थी व चंद्रशेखर होंगे हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष
सात अप्रैल तक हो सकता है लोस-विस के टिकट का ऐलान
कांग्रेस पहले वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लेगी। बीजेपी से बगावत (Rebellion Against BJP) करने वाले डॉ. रामलाल मार्कंडेय, राकेश कालिया और नालागढ़ में राणा जैसे नेताओं को लेकर फैसला हो सकता है। चंडीगढ़ में हुई चर्चा के बाद अब पांच अप्रैल को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। छह अप्रैल को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक है। ऐसे में क्यास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस सात अप्रैल तक लोकसभा और 6 विधानसभा के टिकट का ऐलान कर सकती है। वहीं, सीएम सुक्खू का कहना है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।
-लेखराज धरटा