-
Advertisement
सुशांत ड्रग केस : NCB ने दाखिल की करीब 30,000 पन्नों की चार्जशीट, Rhea समेत 33 के नाम
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज विशेष एनडीपीएस कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र दायर किए। सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शॉविक और अन्य लोग इस मामले में आरोपी हैं।
यह भी पढ़ें: जमानत पर छूटा दुष्कर्म का आरोपी, घर में घुसकर पीड़िता को लगा दी आग
इस मामले में कुल 38 आरोपी हैं। इनमें से 5 फरार हैं, जबकि NCB ने 33 लोगों को अब तक अरेस्ट किया है।
चार्जशीट में 33 अभियुक्तों और 200 गवाहों के बयान हैं। हार्ड कॉपी में 12,000 से अधिक पेज और डिजिटल प्रारूप में 30,000 से भी ज्यादा पेज कोर्ट में पेश किए गए।
एनसीबी (Narcotics Control Bureau) की पूछताछ में रिया ने बताया था कि सुशांत 2016 से ही ड्रग ले रहे थे और वह सुशांत के लिए ही ड्रग्स मंगाती रही हैं। एनसीबी के सामने रिया (Rhea Chakraborty) यह स्वीकर कर चुकी है कि उसने पार्टियों में कभी-कभार शौकिया तौर पर ड्रग्स या शराब का सेवन किया है।
गौर हो कि इस मामले में रिया को एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया था और उनको एक महीने जेल में भी रहना पड़ा था। एनसीबी की ओर से तैयार की गई चार्जशीट में कुल 33 लोगों का नाम शामिल हैं।
सुशांत की मौत के दो महीने बाद उनके पिता ने पटना में केस दर्ज कराया था। यह केस सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया और उनके परिवार के सदस्यों समेत 5 लोगों के खिलाफ था।
याद हो कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव बांद्रा स्थित उनके घर से पाए जाने के बाद से ही खबरों और सोशल मीडिया में साजिशों की अटकलें लगने लगी थीं कि उनकी हत्या हुई है। मुंबई पुलिस से बिहार पुलिस इसके बाद एनसीबी और फिर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।
रिया को इसके लिए जेल में भी रहना पड़ा था उसके बाद उनको जमानत मिल गई थी।