-
Advertisement
आनी: भूस्खलन के कारण बंद एनएच 305 चार दिन बाद हुआ बहाल
आनी। भारी बरसात के कारण 4 दिन पहले लैंडस्लाइड की वजह से अवरुद्ध हुआ नेशनल हाईवे 305 (National Highway 305) गुरुवार को यातायात के लिए बहाल (Through For Traffic) हो गया है। मार्ग बहाल होते ही आनी-लूहरी के बीच छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
यह एनएच 305 आनी के किरण बाजार में भारी भूस्खलन (Heavy Landslide) के कारण बंद हो गया था। पहाड़ी से लगातार पत्थर व मलबा गिरने से एनएच प्राधिकरण को सड़क खोलने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा था। गुरुवार को एनएच प्राधिकरण (NH Authority) ने काम तेज किया। स्थानीय प्रशासन ने पहले पहाड़ी पर टिके मलबे व पत्थर को हटाने के लिए पानी की बौछारें डाली और मलबे को नीचे गिराया। उसके बाद प्राधिकरण ने एलएनटी मशीनरी लगाकर मार्ग बहाली के कार्य में प्रगति लाई और शाम पौने पांच मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया।
यह भी पढ़े:हिमाचल की 254 ग्रामीण सड़कों को सुधारने के लिए केंद्र से मिले 2643 करोड़
मलबा गिरने का सिलसिला अब भी जारी
एनएच उप मंडल आनी के सहायक अभियन्ता ई. रुदमणी शर्मा ने बताया कि इस एनएच को हालांकि यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है, मगर इस रास्ते पर पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने का क्रम जारी है। ऐसे में वाहन चालक इस जगह पर सावधानी से वाहन चलायें, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।